बाइक फसी होने के चलते एम्बुलेंस चालाक एम्बुलेंस छोड़कर फरार होने मे रहा सफल,पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोण्डा:परसपुर-भौरीगंज मार्ग पर पसका भौरीगंज मोड तिराहे के समीप तेज रफ्तार अनियन्त्रित सरकारी एम्बुलेंस ने बाइक सवार युवक को सामने से रौदती हुए एम्बुलेंस फंसकर बाइक को लगभग पन्द्रह मीटर घसीटते लेकर चला गया।आस-पास के लोग दौडे लेकिन एम्बुलेंस को छोड़कर चालाक फरार होने सफल रहा है।गंभीर अवस्था में युवक को सीएससी परसपुर लाया गया जहा डाक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसपुर-भौरीगंज मार्ग पर रविवार सुबह लगभग पांच बजे पसका भौरीगंज मोड तिराहे के समीप परसपुर की ओर से जहा रही सरकारी एम्बुलेंस भौरीगंज की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को रौदते हुए आगे बढने लगी। एम्बुलेंस मे बाइक फंसकर लगभग पन्द्रह मीटर घसीटते हुए चली गयी। इस बीच लोग दौडे लेकिन एम्बुलेंस छोड़कर चालाक उसमे तैनात स्वास्थ्य कर्मी फरार हो गये।
मौके पर काफी भीड इकट्ठा हो गयी। लोग घायल बाइक सवार युवक को सीएससी परसपुर लेकर आये जहा पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान अंकित वर्मा 18 के रूप में हुई है अंकित वर्मा परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधईपुर कुर्मी के पूर्व प्रधान आदित्य वर्मा का पोता है।परिजनो के मृतक अंकित वर्मा सुबह घर से अपने चाचा को लेने परसपुर आ रहा था उसके चाचा कानपुर से आ रहे थे।
सूचना मिलते ही परसपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच एम्बुलेंस मे फसी बाइक को निकलवाकर एम्बुलेंस थाने पर ले आई है।
घटना की सूचना पर परिजनो सहित मृतक अंकित वर्मा के बाबा पूर्व प्रधान आदित्य वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर पहुंचकर एम्बुलेंस चालाक के विरुद्ध थाने मे लिखित तहरीर दी है।
परसपुर थाना प्रभारी अनुज त्रिपाठी ने बताया है की मृतक अंकित वर्मा के परिजनो द्वारा एम्बुलेंस चालाक के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है।तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एम्बुलेंस पुलिस कस्टडी मे लिया गया है।


