कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र ब्लॉक मुख्यालय,थाना, स्कूल के साथ अस्पताल में महात्मा गांधी लाल एवं बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान सरकारी, अर्द्धसरकारी समेत निजी अशासकीय, विद्वान ध्वजारोहण को याद किया गया।
ईसानगर क्षेत्र में ईसानगर, खमरिया थाना सहित मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय एएनएसडब्ल्यू के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर जी की जयंती से सम्मानित किया गया। इस दौरान गांधी जी और शास्त्री जी की तस्वीरें फूल माला चढ़ाकर सभी जगह झंडा रोहन के बाद राष्ट्रगान गाई गईं। वहीं अन्य स्कूल अनामको के साथ सीताराम मनवार पब्लिक ट्रस्ट म्हरिया के शिष्य श्रीराम मनवार ने गांधीजी और शास्त्री जी के जीवन मूल्य और आदर्शों पर विशद प्रकाश डाला, जिसमें भाग लेने वाले छात्रों को आजादी की प्रति प्रेरित किया गया। छात्र छात्राओं ने भी देश भक्ति एवं एकांकियों को प्रस्तुत कर महात्मा गांधी एवं लाल शास्त्री जी को याद कर उनके रूम मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

