सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रही पुलिस,हजारों लोग मेले का उठा रहे लुप्त
कमलेश जायसवाल
खमरिया-खीरी:गाँजर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे ऐतिहासिक दशहरा मेले मे गुरुवार को रावण दहन के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में खमरिया पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही। देर सायं मंच पर हो रही रामलीला के कार्यक्रम में रावण वध के बाद रावण के पुतले में आग लगाकर उसका दहन कर दिया गया। इस दौरान मेले में सजी दुकाने आकर्षण का केंद्र बनी रही।
गाँजर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में स्थित गोबिन्द शुगर मिल ऐरा में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रही रामलीला में गुरुवार को राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ। इस दौरान कपटी रावण के कई रूप देखने को मिले। लंबे समय तक चले युद्ध में भगवान श्रीराम ने आखिरकार रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। इसके बाद आतिशबाजी के साथ रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। इस दौरान रामलीला तथा रावण का पुतला दहन देखने के लिए क़स्बा खमरिया समेत दूरदराज के गांवों से हजारों लोगों की भीड़ भी जुटी रही।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रही पुलिस
गुरुवार को सायं करीब 8 बजे खमरिया की रामलीला में हजारों लोग रावण दहन में शामिल हुए। इस बीच लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में खमरिया थाना प्रभारी ओपी राय की अगुवाई में अतिरिक्त फोर्स के साथ मेले को अलग अलग सेक्टर में बांटकर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, रामशेष यादव, सिपाही गेंदन लाल, विमल किशोर, रवि, अरविंद, कुलदीप,सचिन,देवेंद्र कुमार महिला सिपाही प्रिया यादव आदि ने मेले में चप्पे चप्पे पर मौजूद रहकर नजर बनाये रहे,वही मेले में अचानक उमड़े जनसैलाब को देख उन्हें सकुशल गंतव्य तक आने जाने के लिए ट्रैफ़िक जाम के झाम को कम करने में पुलिस को पसीना आ गया। वही मेला कमेटी के अध्यक्ष रंजन शर्मा,दीपक शुक्ला,पंकज पाण्डेय,शेखर गुप्ता,पंकज मिश्रा, मनोज मिश्रा, इंदल गुप्ता, रामलोचन, रामकुमार, प्रियांशू मिश्रा, शोभित चौरसिया,शेखर कुमार,सतेंद्र सिंह,नूर आलम,अनवर खा,अंशु कनौजिया,अहम मिश्रा,अंश पाण्डेय आदि ने भी अहम भूमिका निभाई।
झूला व सजी दुकानें बनी आकर्षण का केंद्र
गांजर के दहशरा मेले में लगे झूलों के साथ साथ लाइटों की जगमगाहट में सजी दुकानों लोगों में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जहां बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ जाकर झूले का लुप्त उठाने के साथ जमकर ख़रीददारी भी कर रहे है। वही झूले के मालिकों के द्वारा इस बार बढ़ाई गई रेट व मेले में मिल रही महंगी वस्तुओं को लेकर आमजन हलकान दिखा।




