कमलेश जायसवाल
खमरिया खीरी:खमरिया क्षेत्र में बुधवार की रात बेमौसम हुई तेज बरसात से पहले से ही खेतो में भरे पानी मे धान की फसल गिर गई,जिसको लेकर किसानों की धड़कने बढ़ गई है।
बुधवार की रात अचानक हुई तेज बरसात व चली हवा की वजह से खेतो में लगभग तैयार हो रही धान की फसल गिर गई। जिसको लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है। इस बाबत किसान गुरुदत्त चौरसिया ने बताया कि कुछ दिन पहले ही हुई बरसात में केले की खेती बर्बाद हो गई थी, अब बची खुची धान की फसल पर संकट के बादल मंडरा गये है। इनके अलावा किसान राजाराम ने बताया कि किसानों की कोई सुनने व उन्हें देखने वाला नही है। हाल यह है कि शासन से जारी फसलों के नुकसान का मुआवजा तक सही किसानों तक नही पहुच पाता,जिसके चलते इस बार किसानों की कमर टूट चुकी है।

