कमलेश
खमरिया-खीरी:गुरुवार को देर सायं खमरिया थाना क्षेत्र में अलग अलग हुए सड़क हादसों में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको आनन फानन में सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया गया,जहां डॉक्टरों ने तीनो की हालात गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
गुरुवार को देर सायं कस्बा खमरिया के पड़ोसी गांव समर्दा के पास बाइक सवार रमेश कुमार जो अपनी पत्नी कुसुमा देवी निवासी तमोलीपुर के साथ बाइक से घर जा रहे थे तभी समर्दा के पास उनकी टक्कर गन्ने की ट्रक से हो गई। जिसमें कुसुमा देवी ट्रक के नीचे फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गई,इसी बीच ईसानगर खमरिया रोड पर बाइक सवार नंदलाल यादव (40) पुत्र सदानंद यादव व रामजी 30 पुत्र छोटन्न निवासी दर्जिन सरैया की भिड़ंत ट्रेक्टर ट्राली से हो गई,जिनको आनन फानन में सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया गया। जहां तैनात डाक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उनकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी ओपी राय की अगुवाई में दलबल के साथ मौके पर पहुचे कस्बा इंचार्ज उदयभान उपाध्याय ने सभी घायलो का हॉल जानने के बाद परिजनों को पहले समय से इलाज करवाने की बात कह कार्रवाई शुरू कर दी है।

