विश्व में भारतीय संस्कृति की सुगंध बिखेर रही है श्रीराम कथा
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।कटरा कुटी धाम पर एक वर्षीय श्रीहनुमत प्राप्ति महायज्ञ एवं सात दिवसीय पावन श्रीराम कथा के प्रथम सोपान के प्रथम दिन कथा व्यास भुवनेश शास्त्री ने कहा कि बिना श्रीराम जी की कथा श्रवण के किसी भी भक्त को कभी भी मनोवांछित फल की प्राप्ति नहीं हो सकती ! भगवत प्रेमियों को जैसे भी यह जानकारी मिले की किसी स्थान पर भगवान की कथा चल रही है तो अपने सारे व्यक्तिगत कार्यों से में से कुछ ना कुछ समय निकालकर भगवान श्री राम कथा श्रवण के लिए अवश्य जाना चाहिए ! यदि यह भाव स्वभाव में आ गया तो इसमें किंचित मात्र भी संदेह नहीं होना चाहिए की भक्त का परम कल्याण ना हो !
अनंत काल से इतिहास गवाह है कि अपने भक्तों को प्रभु ने ना तो डूबने ना तो मिटाने दिया और ना ही मरने दिया सभी को अमरत्व प्रदान करके अपने में विलीन कर लिया ! इस अवसर पर कथा व्यास ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा 2025 से कार्तिक पूर्णिमा 2026 तक पूरे एक वर्ष में तेरह कथाएं एवं महायज्ञ प्रस्तावित है !
इस अवसर पर कथा के मुख्य यज्ञमान शिवकला यादव पत्नी अमेरिका यादव,पीठाधीश्वर स्वामी चिन्मयानंद महाराज , कार्यक्रमाधिकारी डॉ अरुण सिंह ,पं चंद्र किशोर शास्त्री ,डॉक्टर कुमार ,ओम प्रकाश गुप्ता ,विजय सोनी ,धीरेंद्र शुक्ला ,रजनीश कमलापुरी, गौरी शंकर गुप्ता,,अरविंद सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे !



