कमलेश
उत्तर प्रदेश के खीरी में शादी की खुशियों में शामिल होकर लौट रहे पांच लोग हादसे के शिकार हो गए। शारदा नहर में कार सहित डूबने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही कार चालक को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार बुधवार के मध्य रात्रि में पढुआ थाना क्षेत्र में अल्टो कार शारदा नहर में गिर गई। जिससे बहराइच जनपद के रहने वाले कार सवार पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई। वही बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरजापुरी के रहने वाले कार चालक बबलू पुत्र राजेश को गंभीर दशा में सीएचसी रमिया बेहड़ में भर्ती कराया गया।
आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण
दरअसल, ड्राइवर सहित 6 लोग शादी समारोह में शामिल होकर अल्टो कार से वापस बहराइच लौट रहे थे, इसी दौरान पारसपुरवा गांव के पास शारदा नहर पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होते ही कार अचानक से नहर में कूद गई। जिससे हुए तेज आवाज को सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। आधी रात में ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
लॉक हो गया दरवाजा
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए मोबाइल टॉर्च की रोशनी में नहर में नाव उतार दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही उप निरीक्षक अभिषेक सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए, कार को बाहर निकालकर कार का दरवाजा खोलकर कार में सवार लोगों को जब तक बाहर निकाला जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पानी में गिरते ही कार का दरवाजा लॉक हो जाने के कारण ग्रामीणों ने दरवाजे का शीशा तोड़कर कार चालक बबलू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन कार में सवार अन्य पांच लोग काल के गाल में समा चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस के जरिए कार सवार सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान
हादसे में काल कल्वित हुए पांचों लोग बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं, जिसमें घाघरा बैराज गांव के रहने वाले जितेंद्र पुत्र विपिन बिहारी, घाघरा बैराज के ही घनश्याम पुत्र बबलू, सीशियन पुरवा गांव के रहने वाले लालजी पुत्र मेवा लाल, गिरिजापुरी के रहने वाले अजीमुल्ला पुत्र अज्ञात और रामवृक्ष पुरवा के रहने वाले सुरेंद्र पुत्र विशुसोखा है।
बोले इंस्पेक्टर
थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि दुखद घटना में कार सवार सभी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


