पं बाग़ीश तिवारी
गोंडा। मुंबई की एंटी नारकोटिक्स टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो आरोपियों की गिरफ्तारी करके बड़ी कार्यवाही किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल मिश्र, निवासी हारनाटायर, मनकापुर (गोंडा) तथा वशिष्ट दूबे, निवासी धनेथू, जौनपुर को एंटी नारकोटिक्स संबंधित मामले में मुंबई पुलिस ने गोंडा के मनकापुर पुलिस के सहयोग से धर दबोचा।इस संयुक्त छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर राहुल लोखंडे, प्रभारी एनडीपीएस बॉम्बे ने किया। टीम ने मनकापुर पुलिस की सहायता से दोनों आरोपियों को पकड़कर आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु अपने साथ लेकर मुंबई रवाना हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर आरोप हैं तथा आरोपी के विरुद्ध बॉम्बे में अन्य थानों पर कई गंभीर मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में इस कार्रवाई की व्यापक चर्चा है।

