पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा । नवाबगंज विकासखंड के उमारिया रीवा गांव स्थित जगबहादुर लाल–बनवारी लाल इंटर कॉलेज में मंगलवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। दिनभर चले खेलों में खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था।इस मौके पर विधायक रमापति शास्त्री ने उपसथित लोगो को संबोधित कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने तथा खेल के प्रति रुचि पैदा करने में ऐसी प्रतियोगिताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, मेहनत और लक्ष्य पर ध्यान बनाए रखने की प्रेरणा दी।
खेलकूद परिणाम....
जूनियर बालक कबड्डी में नवाबगंज की टीम विजेता बनी, जबकि साकीपुर उपविजेता रहा। सब-जूनियर वर्ग में मनकापुर की टीम ने खिताब जीता और जगबहादुर लाल इंटर कॉलेज की टीम रनर-अप रही।
दौड़ प्रतियोगिताओं में बच्चों का शानदार प्रदर्शन
100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में सपना ने प्रथम, काजल ने द्वितीय और अशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग में अजीत प्रथम, नीरज द्वितीय और अंकित तृतीय स्थान पर रहे।
सब-जूनियर बालिका वर्ग में ज्योति भारती ने पहला, ज्योति यादव ने दूसरा और शिवानी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
सब-जूनियर बालक वर्ग में अभिषेक प्रथम, जबकि सदीप और लक्की क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि मनकापुर विधायक ने विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव, युवा कल्याण विभाग के अधिकारीगण तथा प्रबंधन समिति ने माला पहनाकर किया। इस अवसर पर गोंडा सांसद केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रतिनिधि कमलेश पांडेय,मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे का भी विद्यालय परिवार ने स्वगात किया ।कार्यक्रम मे जनार्दन प्रसाद तिवारी,अफजल अंसारी बाबू लाल शाष्त्री, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, विजय उपाध्याय, राहुल तिवारी, चंदन श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक और बच्चे भी मौजूद रहे।प्रतियोगिता के संचालन में नवाबगंज युवा कल्याण अधिकारी प्रिया यादव, सन्नो यादव, बलराम निषाद, अयोध्या शुक्ल सहित बेसिक शिक्षा विभाग के कई शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आकस्मिक सेवा हेतु डॉ. ऋषभ, अरुण वर्मा, सीएचओ प्रिंस और दीक्षा जायसवाल भी पूरे समय मौजूद रहे।




