कमलेश
खमरिया-खीरी:एनएच 730 पर ईसानगर थाना क्षेत्र के रंजीत गंज पुल के पास आमने सामने दो बसों की हुई टक्कर में करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाकर नजदीकी अस्पतालों को भेजा गया जहां घायलो को देख लोग सहमें हुए है।
एनएच 730 पर रंजीत गंज के पास नेपाल से आ रही ट्रैवल बस व प्राइवेट बस में आमने सामने हुई टक्कर में करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको एम्बुलेंस से नजदीकी सीएचसी भेजा गया। वही सीएचसी खमरिया व धौरहरा पहुचे करीब 27 लोगों में जिसमें मासूम बच्चे भी शामिल है का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायलो को जिला मुख्यालय रेफ़र कर दिया गया। वही खबर लिखे जाने तक सीएचसी खमरिया में एक नेपाली महिला की मौत हो गई थी। वही अन्य मृतको के बारे में अभी कोई स्थिति की पुष्टि नही हो सकी। इस दौरान नेपाली घायलो ने बताया कि वह लोग नेपाल से शिमला जा रहे थे। कब कैसे क्या हुआ वह जान ही नही पाए।


