उत्तर प्रदेश के गोंडा में मामूली विवाद को लेकर गांव के दबंग पिता पुत्रों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक की स्थिति गंभीर हो गई। युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को मनकापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के दिनकरपुर गांव के रहने वाले महबूब पुत्र बुद्ध, मो• हुसैन पुत्र महबूब, सहबान पुत्र महबूब और गफ्फार पुत्र महबूब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया है। दबंग पिता पुत्रों के गिरफ्तारी के बाबत मनकापुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी है।
साइकिल की हैंडल लगने से हुआ बवाल
इंस्पेक्टर निर्भय नारायण सिंह के मुताबिक दिनकरपुर गांव के रहने वाले बृजेश कुमार तिवारी पुत्र राजप्रसाद तिवारी ने शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शुक्रवार के सुबह बृजेश साइकिल से अपने खेत गया हुआ था। वहां से वापस लौटने के दौरान रास्ते में गांव के रहने वाले गफ्फार को साइकिल का हैंडल लग गया। जिससे विपक्षी उग्र हो गए गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जान से मार देने की नियत से लाठी व सरिया से सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट आने पर बेहोशी के स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया।
विभिन्न गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित के शिकायती पत्र पर आरोपी पिता पुत्रों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में क्राइम इंस्पेक्टर हरिश्चन्द्र भारती, हेड कांस्टेबल राममिलन यादव, कांस्टेबल आयुष यादव ने आरोपियों को घर से गिरफ्तार किया है।

