पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर राजस्व विभाग की टीम न पहुंचने से फरियादियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सुबह से विभिन्न गांवों के लोग भूमि विवाद और पैमाइश संबंधी समस्याओं को लेकर थाने पहुंचे थे, लेकिन राजस्व कर्मियों के अभाव में अधिकांश मामले लंबित ही रह गए।
समाधान दिवस पर पहुंचे एकमात्र लेखपाल एस.पी. वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर सभी लेखपालों को एफआईआर निर्गमन कार्य में लगाया गया है। जब तक यह कार्य पूरा नहीं हो जाता, लेखपाल अन्य कोई कार्य नहीं करेंगे। इसी वजह से समाधान दिवस में राजस्व टीम मौजूद नहीं रही।राजस्व मामलों के फरियादी बालापुर की रामादेवी, खरगूपुर मौहारी के रघुराज सिंह, चकशिवरहा के हृदय राम, तथा पहली के दीनानाथ समेत कई लोग भूमि विवादों और पैमाइश के लिए अपनी फरियाद लेकर आए थे, लेकिन राजस्व कर्मी न मिलने से मायूस होकर लौट गए।
थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पुलिस से संबंधित मामलों की सुनवाई समाधान दिवस में की गई है। राजस्व से जुड़े प्रार्थना–पत्र लेकर संबंधित लेखपाल को भेजे जाएंगे, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।
राजस्व टीम की अनुपस्थिति के कारण समाधान दिवस में लगी अधिकांश कुर्सियाँ खाली रहीं और लोग अपनी समस्याओं का समाधान न होने से नाराज़ दिखे।

