पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। साइबर सुरक्षा को लेकर थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर बाजार में महिला पुरुष सहकर्मियो ने लोगो को सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी चर्चा कीतथा किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1930 (साइबर हेल्पलाइन) और अन्य सेवाओं का सही उपयोग कैसे किया जाए, इस पर विस्तृत जानकारी प्रदान की । महिला कांस्टेबल रोशनी ने युवाओं को डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी । उन्होंने ऑनलाइन ठगी, फर्जी ऐप्स, फिशिंग लिंक, बैंकिंग फ्रॉड, ओटीपी शेयरिंग, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने के जोखिम आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित प्रावधानों, वूमेन पावर लाइन तथा पुलिस की त्वरित सहायता सेवाओं के बारे में भी अवगत कराया। सड़क सुरक्षा के संदर्भ में उन्होंने वाहन चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का उपयोग, तेज रफ्तार से बचाव, ट्रैफिक नियमों का पालन तथा जिम्मेदार ड्राइविंग की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी कानून एवं ट्रैफिक नियमों के प्रति जितनी जागरूक होगी, दुर्घटना दर उतनी ही कम होगी। महिला कांस्टेबल निधि सिंह ने उपस्थित लोगो और विद्यार्थियों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनने की प्रेरणा दी तथा बताया कि पुलिस समाज की सेवा के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। ऐसे में युवाओं का जागरूक और जिम्मेदार होना अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत यादव, कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव,, महिला कास्टेबल निधि सिंह, रोशनी गांव प्रधान आनंद पांडेय, लाला सिंह, शिव प्रसाद चौबे, देवाशीष यादव ऋषभ यादव व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा पुलिस विभाग के लोग उपस्थित रहे। संवाद कार्यक्रम उत्साहपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।


