उत्तर प्रदेश के गोंडा की रुखसाना बस्ती अपने ससुराल में रहते हुए मेरठ की मुस्कान के नक्शे कदम पर चल पड़ी। निकाह के एक सप्ताह में ही साजिश के तहत प्रेमी से पति की हत्या करवा दी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस्ती जिले के परशुरामपुर पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए गौर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर गांव में रहने वाले प्रेमी रिंकू कनौजिया पुत्र भिल्लर कनौजिया, मृतक की पत्नी रुखसाना और रिंकू के एक नाबालिग सहयोगी को गिरफ्तार कर 315 बोर तमंचा, खोखा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। घटना उजागर होने के बाद दोनों के परिजन ही नहीं बल्कि पूरा इलाका हैरान हो गया है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल परसरामपुर थाना क्षेत्र के चौकीदार बेदीपुर गांव के बड़कापुरवा में रहने वाला 25 वर्षीय अनीश पुत्र शमसुद्दीन शुक्रवार की देर शाम लगभग 7:00 घायल अवस्था में घर से कुछ दूरी पर पड़ा हुआ मिला था। जिसे स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्थित को गंभीर देखते हुए तत्काल मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर के लिए रवाना कर दिया गया था। इलाज के दौरान पता चला कि अनीश को गोली मारी गई है। इसी दौरान अनीश ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया।
हाथों की मेहंदी छूटने से पहले होली खून की होली
13 नवंबर को अनीश बारात लेकर गोंडा जिले के खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत बैयनमवा गांव पहुंचा था, यहां की रहने वाली रुखसाना को दुल्हन बनाकर के घर लाया था। इस शादी में दोनों के परिवार वालों ने जमकर खुशियां मनाई थी, शायद किसी को इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि आज रुखसाना जिसके नाम की अपने हाथों में मेहंदी लगा रही है, उसके मेहंदी का रंग उतरने से पहले वह अपने उन्हीं हाथों से वह अपने पति के खून की होली खेलेगी। पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रच कर प्रेमी से हत्या करवा दी।
ननिहाल में बैठकर करवा दी हत्या
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के मुताबिक रुखसाना का ननिहाल गौर क्षेत्र में है, ससुराल से लौट करके वह अपने ननिहाल पहुंची थी। गांव के रहने वाले प्रेमी रिंकू से उसका बीते तीन-चार वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने पति की हत्या के लिए खौफनाक साजिश रचते हुए प्रेमी को ससुराल भेज दिया। रिंकू अपने साथी शिव के साथ प्रेमिका के ससुराल पहुंचकर रास्ता पूछने के बहाने गोली मार कर मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
तो जबरदस्ती हुई थी शादी
पुलिस के जांच में यह भी सामने आया कि रुखसाना अनीस से निकाह नहीं करना चाहती थी, लेकिन घर वालों के सामने उसकी एक न चली, घर वालों ने रुखसाना का रिंकू से शादी न करके अनीश से करवा दिया, जिसके कारण उसने पति को रास्ते से हटा देने का मन बना लिया।
मुंबई रहता था अनीश
रोजी-रोटी के लिए अनीश मुंबई में रहकर क्रेन पायलट का काम करता था। शादी नजदीक आने पर 10 नवंबर को वह छुट्टी लेकर घर लौटा था। जिसे इसका जरा भी आभास नहीं था कि यह उसका आखिरी सफर होगा। 13 नवंबर को जिस रुखसाना को वह अपना जीवनसाथी बनाएगा, वही उसके जिंदगी का अंत करवा देगी। देखिए शादी की फाइल वीडियो और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का जारी बयान 👇।
बस्ती में गोंडा की रुखसाना ने शादी के सातवें दिन करवा दी पति की हत्या pic.twitter.com/oVKsSVBA0O
बोले एसपी
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि परशुरामपुर पुलिस, एसओजी, सर्विलांस और फोरेंसिक टीम ने तत्परता से काम करते हुए महज कुछ ही घंटे में मामले को उजागर कर दिया है। मृतक की पत्नी ने शादी के सातवें दिन प्रेमी से पति की हत्या करवा दी थी।घटना में प्रयुक्त सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, 315 बोर तमंचा, खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

