बृजेश गुप्ता
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में कोतवाली भिनगा अंतर्गत शिवालापुरवा निवासी दो सगे भाई शिव राम उम्र 24 वर्ष और दिनेश कुमार उम्र 20 वर्ष पुत्र रमाकांत घर से शनिवार को ट्रैक्टर लेकर उदईपुर के पास स्थित अपने खेत में बुआई करने सुबह निकले थे तभी उदईपुर खेत पहुंचते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक दिनेश कुमार यादव की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर पर सवार मृतक के भाई शिव राम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली भिनगा की पुलिस ने घायल शिव राम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा पहुंचाया जहां प्रारंभिक उपचार के लिए युवक को मेडिकल कॉलेज बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिनगा भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे रिस्तेदार व परिजनों में चीख पुकार मच गया।

