पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। थाना क्षेत्र के नरेंद्र पुर गांव मे रविवार देर शाम बिजली के खंभे पर लाइट जलाने को लेकर दो पडौसियो मे कहासुनी हुई और फिर मारपीट मे बदल गयी जिसमे गांव के बडकुउर्फ समर सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने पडौसी जगदंबा 70साल पर लाठी डंडो से पिटाई कर दी जिसमे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्र पुर गांव की रहने वाली सुनरा देवी पत्नी छोटेलाल चौहान ने स्थानीय थाने पर रविवार देर रात दी तहरीर मे बताया है कि मेरे घर के बगल खडंजा मार्ग पर लगे स्ट्रीट लाइट को मेरे बेटे प्रमोद चौहान ने जैसे ही जलाया वैसे ही पडौसी बडकनू उर्फ समर सिंह चौहन ने भद्दी भद्दी गाली देने लगा तो मेरे श्वसुर जगदंबा उम्र करीब सत्तर साल ने आपत्ति जताई तो समर और उनकी पत्नी गंगाजली ने लाठी डंडो से हमला बोलकर उनको मारा पीटा और जगदंबा मौके पर ही गिर पडे और बेहोश हो गये घटना की सूचना पर पहुचे गांव व परिजन गंभीर रुप से घायल जगदंबा को इलाज के लिए अयोध्या अस्पताल ले गये जहा डाक्टर ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

