बृजेश गुप्ता
श्रावस्ती। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 48 जोड़ों का विवाह परंपरागत रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामफेरन पांडेय, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय और मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में नवविवाहित जोड़ों को प्रमाणपत्र और उपहार देकर आशीर्वाद दिया गया। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक जोड़े को एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।इस सामूहिक विवाह समारोह में इकौना के 16, गिलौला के 11, हरिहरपुररानी के 6, जमुनहा के 5 और सिरसिया के 10 जोड़े शामिल हुए। विवाह सर्वधर्म-सद्भाव के माहौल में सौहार्दपूर्वक सम्पन्न हुआ।विभिन्न सामाजिक वर्गों से कुल 48 जोड़ों ने भाग लिया, जिनमें 16 अल्पसंख्यक, 16 ओबीसी, 10 अनुसूचित जाति, 2 अनुसूचित जनजाति और 4 सामान्य वर्ग के जोड़े थे।
कार्यक्रम के अंत में जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यति ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

