कमलेश
धौरहरा (लखीमपुर) : शुक्रवार को नगर के कुसुम कृष्णा स्मृति लान में श्री जय मिश्रा कोचिंग सेंटर द्वारा मां शारदे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से तहरी भोज का आयोजन हुआ और श्री जय मिश्रा कोचिंग सेंटर की तरफ से मेघावी छात्र छात्राओं को सीओ धौरहरा शमशेर बहादुर सिंह और चौधरी बेचेलाल डिग्री कालेज के प्राचार्य कांती प्रसाद ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।
![]() |
| छात्राओं को पुरस्कृत करते क्षेत्राधिकारी |
सीओ ने छात्र छात्राओं का नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेकर मां शारदे की आराधना में तन मन से जुटने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं और नेताजी शौर्य और स्वाभिमान का अप्रतिम उदाहरण हैं। आज संयोगवश दोनों का जन्मोत्सव है जो यह बताता है कि आपको विद्याध्ययन के माध्यम से नेताजी जैसे अप्रतिम व्यक्तित्व के पगचिन्हों पर चलना चाहिए। सीबीएल कि प्राचार्य कांती प्रसाद ने छात्र छात्राओं को उन्हें मिले पुरस्कार के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह मेडल और शील्ड आपके अनवरत अध्ययन श्रम का प्रमाण हैं। जिन्हें यह आज नहीं मिले वह और जोर से तैयारी करें, अगली बार उन्हें भी मिलेगा। इस दौरान बच्चों ने गीत, कविता और प्रेरक उद्बोधन भी प्रस्तुत किये।कार्यक्रम संयोजक धनंजय मिश्र ने बताया कि आयोजन के दौरान बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले और श्रीमती मनोरमा मिश्रा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का आरंभ अतिथि द्वय ने मां शारदे और नेताजी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया और संचालन जीतेन्द्र दीक्षित ने किया। इस अवसर पर कोचिंग प्रबंधक श्री दीपेंद्र मिश्र, पूर्व चेयरमैन राजीव जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुदीप निगम, कस्बा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह, ओमनारायण शुक्ल, बुद्धेश पांडेय सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समापन एबीवीपी के तहरी भोज के साथ हुआ।


