अखिलेश्वर तिवारी
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भीषण सड़क हादसे में बस सवार तीन यात्रियों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के मध्य रात्रि के बाद लगभग 2:00 बजे देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित फुलवरिया बाईपास पर हुए दर्दनाक हादसे में नेपाल से आ रही बस में आग लग गई। जिसमें तीन यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक बस में भीषण टक्कर
बताया जाता है कि बस पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से दिल्ली जा रही थी, जो ओवर ब्रिज से उतरते हुए कपड़ा लदे ट्रक से टकरा गई। जिससे बस यात्रियों में हड़कंप मच गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में आग लग गई। बस में सवार यात्रियों के जान के लाले पड़ गए। अपनी जान बचाने के लिए बस यात्री बस से कूद कर भागने लगे। अफरा तफरी के दौरान बस की खिड़की का कांच तोड़कर अधिकांश यात्री बस से बाहर निकले। बस यात्रियों के मुताबिक बस में लगभग 60 यात्री सवार थे, दो यात्रियों की बस के अंदर मौत हुई है, जबकि एक यात्री की झुलसने से मौत हुई है।
एसपी ने कहा इस तरह से हुआ हादसा
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मुताबिक एसी बस नेपाल बॉर्डर सोनौली से दिल्ली जा रही थी, जब वह बलरामपुर गोंडा मार्ग स्थित फुलवरिया बाईपास चौराहे के ओवर ब्रिज से उतर रही थी, इसी दौरान ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस अनियंत्रित हो गई, सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल को तोड़ते हुए नीचे चली गई। जिससे बस में आग लग गई।
![]() |
| झुलसे यात्री |
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
एसपी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस के अंदर सर्च अभियान के दौरान झुलसे हुए दो यात्रियों का शव मिला है। एसपी ने बताया कि बस में कुल 55 यात्री सवार थे, जिसमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल है।
बोले फायर ब्रिगेड ऑफिसर
फायर ब्रिगेड ऑफिसर अंकित कुमार के मुताबिक दुर्घटना में पलटे हुए ट्रक में कंबल के बंडल भरे हुए थे, जिसे जेसीबी की सहायता से बाहर करके आग पर काबू पा लिया गया है।
तो शराब के नशे में था बस चालक
नेपाल राष्ट्र के सृजन में रहने वाले बस यात्री सुभाष आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि बस चालक शराब के नशे में नहीं होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होना था। उनके मुताबिक बस चालक ने रास्ते में कई बार बस को रोक करके शराब का सेवन किया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान बस में मौजूद लगभग सभी यात्री सो रहे थे। अचानक से हुए हादसे के बाद बस में सवार यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। हादसा होते ही बस में चीख पुकार मच गई। जब तक लोग संभल पाते तब तक बस में आग लग गई। लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए बस का कांच तोड़कर बाहर कूदने लगे।
नौकरी करने के उद्देश्य जा रहे थे यात्री
नेपाली यात्री बौद्ध बहादुर के मुताबिक बस में लगभग 60 यात्री सवार थे, जो अलग-अलग ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से सीट बुक करवा करके दिल्ली जा रहे थे। बौद्ध के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा यात्री दिल्ली या दिल्ली के आसपास के इलाकों में नौकरी करने के उद्देश्य से बस में सवार होकर निकले थे।
अधिकारियों का लगा रहा जमावड़ा
हादसे के बाद जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन, एसपी विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, सर्किल ऑफिसर सहित जिले के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। एम्बुलेंस के जरिए घायल सभी यात्रियों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिलाधिकारी ने प्राथमिक उपचार के उपरांत शेष यात्रियों को रहने खाने की व्यवस्था के साथ उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।




