पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।नगरपालिका के कटी तिराहे पर टैक्सी स्टैड सामने राजमार्ग पर गोंडा से मैदा लादकर बिहार जा रही मैदा लदी ट्रक मंगलवार देर रात कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।पर ट्रक क्षतिग्रसत हो गया और मैदा सडक पर बिखर गया।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार देर रात नगरपालिका के कटी तिराहे पर गोंडा से निकलकर बिहार जा रही मैदा लदी ट्रक कटी तिराहे पर कार बचाने के चक्कर मे पलट गया इस घटना मे कोई जनहानि नही हुआ पर ट्रक छतिग्रसत हो गया और मैदा सड पर बिखर गया लोगो ने ट्रक मे फंसे ड्राइवर को काटकर बाहर निकाला।इस घटना के बाबत ट्रक चालक जो कि लखनऊ के रहने वाले रामचंदर ने बताया कि मंगलवार देर रात वह गोंडा से मैदा लेकर बिहार जा रहे था जैसे ही वह नगरपालिका क्षेत्र के कटी तिराहे के पास सोती पुलिया से पहले सामने अचानक एक कार आ गई। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई जिससे मैदा की बोरी सड़क पर बिखर गई।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चालक और खलासी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ट्रक पलटने से सड़क पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया। देर रात के बाद आवागमन सामान्य हो सका।बुधवार भोर होने के बाद भी सडक पर ट्रक पलटा रहा वा मैदा बिखरा पडा रहा है।


