उत्तर प्रदेश के गोंडा में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से बाइक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर रात देहात कोतवाली क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर मार्ग स्थित पंडरी कृपाल गांव के पास 30 वर्षीय गोविंद पासवान की मौके पर ही मौत हो गई, वही इस हादसे में मृतक की पत्नी मंजू घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
![]() |
| मृतक की बाइक |
पत्नी के साथ घर लौट रहा था युवक
दरअसल जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगतपुर गांव का रहने वाला गोविंद पासवान पुत्र शिवराम रात के लगभग 12:00 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान पड़री कृपाल गांव के पास सरयू पुल पर बलरामपुर के तरफ से खाद्यान्न सामग्री लेकर गोंडा के तरफ आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आ गया।
![]() |
| मौके पर ट्रक |
डायल 112 के साथ पहुंची स्थानीय पुलिस
हादसे के बाद आसपास के लोगों के सूचना पर डायल 112 पुलिस के साथ-साथ देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, हादसे में घायल हुई महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। जिसे पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया।
![]() |
| ट्रक पर लदा खाद्यान्न |
बोले इंस्पेक्टर
देहात कोतवाली थाना प्रभारी ने दूरभाष पर बातचीत करते हुए बताया कि हादसे के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है। मृतक के पत्नी को मामूली चोट आई थी। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रक कस्टडी में ले लिया गया है।




