पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।क्षेत्र के खरगूपुर गांव मेक्षबुधवार को टेढ़ी नदी तट खरगूपुर घाट भोपत पूर घाट वजीरगंज मे अगहन पूर्णिमा तिथि पर होने वाले मेले की तैयारी को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया गया शारदाकांत पांडेय ने अपनी टीम साथ साफसफाई किया।
जैसा कि मालुम है कि 84 कोसी परिक्रमा के संत घाट पर पड़ाव करते थे ग्राम वासी सेवा करके दर्शन आशीर्वाद प्राप्त करते थे कई वर्षों से भव्य मेला लगता है हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकार घाट पर स्नान करते है।
पूर्णिमा के अवसर पर खरगूपुर घाट मेला को संपन्न कराने हेतु शारदाकांत पांडे विभाग संयोजक विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में ग्रामवासी सफाई कर्मचारी के साथ पप्पू यादव ग्राम प्रधान भोपत पुर ग्राम प्रधान खरगूपुर राजेंद्र कुमार ग्राम विकास अधिकारी खरगूपुर, समाजसेवी बिहारी पांडे बजेश, संतोष, अजय मिश्रा, गुरु प्रसाद भारती, राजित, रामपाल, राजेश, शिवकुमार,दीप कुमार मिश्रा, नाहर सिंह, भगवान दिन चौहान,राम मनोहर,हनुमान प्रसाद, मेवा लाल यादव,गीता देवी,शिवकुमार, रामकुमार, राजेंद्र, विश्वनाथ सिंह,दिनेश कुमार शुक्ला, बजरंगबली, शिवराम, जमुना पांडे, गणेश, आदि लोग मौजूद रहे।



