गोंडा:करियर गाइडेंस कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल मछली गांव विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा में करियर मेला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने फीता काटकर करियर मेला का उद्घाटन किया । उन्होंने छात्रों को कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि अनुशासन एवं नियमित पठन -पाठन से छात्रों का भविष्य उज्वजल बनता है । सुधीर कुमार प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल ने छात्रों से लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य के अनुरूप तैयारी करने पर बल दिया । अंजलि गुप्ता नोडल अधिकारी करियर हब के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी लगाकर रोजगार से संबंधित जानकारी को फ्लेक्स बोर्ड एवं चार्ट पेपर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
उषा यादव वरिष्ठ शिक्षिका ने जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला । रामचंद्र यादव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज तालागंज ग्रंट ने विद्यार्थी जीवन में समय पालन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । रुचि गौतम एवं महिमा तिवारी उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस ने पुलिस विभाग में रोजगार के अवसर तथा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की तथा मिशन शक्ति से संबंधित साहित्य का निशुल्क वितरण किया ।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मछली गांव के अध्यापकों राजश्री, राकेश यादव, विनोद कुमार मिश्रा,श्रीमती वंदना यादव ने करियर से संबंधित जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में दिनेश शर्मा उर्फ लाल साहब ग्राम प्रधान सहित राजकीय हाई स्कूल मछली गांव के छात्रों अभिषेक,सचिन, रोहित,शिवा तथा छात्राओं अंशु,जया,मधु,नंदिनी आदि ने प्रतिभाग कर करियर संबंधित जानकारी प्राप्त की । मंच का संचालन रामपलट वरिष्ठ शिक्षक द्वारा किया गया ।



