पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोण्डा। थाना क्षेत्र के बालापुर में बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब एक युवक प्रमोद अपनी मौसी को अपाची बाईक पर बैठाकर लेकर जा रहा था,तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुँचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रक चालक दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतका करनीपुर की रहने वाली बताई जाती है। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के चलते इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लोगों ने सड़क पर पुलिस गश्त बढ़ाने और स्पीड कंट्रोल के लिए कार्रवाई की मांग की है।

