उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने देर रात आधा दर्जन निरीक्षकों के साथ एक उप निरीक्षक का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक से कोतवाली का चार्ज चला गया है, वही शेष निरीक्षकों को इधर से उधर तबादला किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार शुक्रवार रात पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर महकमे तैनात निरीक्षकों को नवीन तैनाती देते हुए 6 निरीक्षक को स्थानांतरित किया है, इस तबादले में चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी निभा रहे एक उपनिरीक्षक को थानाध्यक्ष बना दिया गया है।
किसका कहां हुआ तबादला
पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी को थाना कटरा बाजार के लिए स्थानांतरित किया है, वही, वजीरगंज थाना की जिम्मेदारी निभा रहे बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी को कोतवाली नगर की जिम्मेदारी सौंपी है। कटरा बाजार के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को स्थानांतरित करके प्रभारी निरीक्षक धानेपुर बनाया गया है। धानेपुर प्रभारी निरीक्षक की भूमिका निभा रहे अरविंद कुमार सिंह की नवीन तैनाती मनकापुर प्रभारी निरीक्षक के रूप में की गई है। मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह अब अपराध शाखा की जिम्मेदारी निभाएंगे। वजीरगंज के अतिरिक्त निरीक्षक राधेश्याम यादव को अतिरिक्त निरीक्षक कौड़िया के पद पर तैनात किया गया है। इसी क्रम में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव चौकी इंचार्ज विपुल कुमार पांडे को वजीरगंज थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

