वन विभाग की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,एक दिन पहले आधा दर्जन लोगों को तेंदुए ने किया था घायल
कमलेश
खमरिया खीरी:उत्तर खीरी धौरहरा वन रेंज के अंतर्गत खमरिया बीट क्षेत्र में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला दरिगापुर गांव का है, जहां तेंदुए ने गांव के बाहर एक महिला पर हमला कर घायल कर दिया, वहीं उसी के एक बकरे को मौत के घाट उतार दिया।जिसको लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के नुमाइंदों की कार्यशैली को लेकर आक्रोश प्रकट किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जहां दिलावलपुर व समैसा गांव के आधा दर्जन लोगों को घायल कर तेंदुए ने दहशत फैला दी थी वही गुरुवार को सायं तेंदुआ दरिगापुर गांव की महिला आशिमा पत्नी सलीम को घायल कर उसके एक बकरे को मौत के घाट उतार दिया, महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब जाकर तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने घायल महिला को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर वन विभाग को सूचना दी, बावजूद मामला ढाक के तीन पात जैसा ही रहा। जिसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में जहां आक्रोश व्याप्त हो गया वही तेंदुए के हमले के बाद से दरिगापुर सहित आस पड़ोस के दर्जन भर गांवो में भय का माहौल बना हुआ है। इस बाबत ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार तेंदुए की गतिविधियां देखी जा रही हैं, इसके बावजूद वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगवाने, गश्त बढ़ाने और तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके। फिलहाल वन विभाग की ओर से मौके पर पहुंचकर जांच किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन ग्रामीणों में दहशत और नाराजगी बरकरार है।
![]() |
| तेंदुआ के हमले का निशान दिखाई महला |
सैमसा दिलावलपुर गांव के पास एक रात पिंजड़ा लगाकर झाड़ लिया गया पल्ला
ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग बुधवार को समैसा व दिलावलपुर के छह लोगों को घायल होने की सूचना के बाद एक पिंजड़ा लाकर रात मे लगाया था,फिर जैसे ही तेंदुआ पेंड से उतरकर इधर उधर खेतो में चला गया तो वही पिंजड़ा उठाकर विभाग ने आंधी पुरवा गांव में रखकर अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद लालपुर,दिलावपुर, दरिगापुर,सैमसा,अल्लीपुर,जेठरा, अंधपुर,पकरिया, सरैया,शंकरपुर सहित दर्जन भर गांवों में तेंदुए को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है वही वन विभाग चैन की नींद लेकर किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।


