![]() |
| फाइल फोटो मृतका |
उत्तर प्रदेश के गोंडा में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर मौत हो गई, मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के देर रात तरबगंज थाना क्षेत्र के ढ़ोड़ेपुर गांव के रहने वाले रंजीत मोदनवाल की 22 वर्षीय पत्नी शीतल मोदनवाल की फांसी के फंदे से लटकने से स्थिति गंभीर हो गई, जिसे मरणासन्न अवस्था में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। वहीं मृतका के भाई ने दहेज की मांग न पूरी होने के कारण गला दबा करके हत्या करने का आरोप लगाया है।
![]() |
| आरोप लगाते हुए मृतका के ममेरे भाई |
2 वर्ष पहले हुई थी शादी
मृतका के ममेरे भाई अमरनाथ मोहनलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2 वर्ष पूर्व बलरामपुर जिले के उतरौला कस्बा के रहने वाले फूफा श्याम बाबू मोदनवाल की पुत्री शीतल का विवाह तरबगंज के रंजीत मोदनवाल से हुआ था, शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों पूर्व सड़क हादसे में फूफा की मौत हो गई, इसके बाद बहन के पति रुपए की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करने लगे थे। मांग न पूरी होने की दशा में बृहस्पतिवार की रात बहन का गला घोट कर हत्या के बाद फांसी का रूप दे दिया।
प्रॉपर्टी बेचकर रुपए की मांग
अमरनाथ मोदनवाल के मुताबिक फूफा की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद हिस्से में आई जमीन को शीतल का पति बेचवाना चाहता था, वह चाहता था कि जमीन को बेच कर रुपए उसे उपलब्ध करा दिए जाएं।
सबसे बड़ी बेटी थी शीतल
अमरनाथ मोदनवाल ने बताया कि शीतल श्याम बाबू मोदनवाल की तीन बेटियों में सबसे बड़ी थी, शीतल के कुमकुम और कोमल दो बहनों के अलावा सबसे छोटा भाई राजवंत भी है। फूफा ने शीतल का विवाह बड़े ही धूमधाम से किया था, अपनी यथाशक्ति के मुताबिक उपहार स्वरूप दान दहेज भी दिया था। फूफा की मौत के बाद बीमा की रकम लगभग 3 लाख रुपए मिली थी, जिसे रंजीत को दे दिया गया था। इसके बावजूद भी उसके लालच पर विराम नहीं लगा। वह लगातार रुपए की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित करता रहा।
![]() |
| रोते बिलखते परिजन |
अस्पताल से परिजन फरार
भाई का आरोप है कि रात के 11 बजे रंजीत मोदनवाल की मां ने मृतका के मां को फोन करके जानकारी दी। जब हम लोग मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो ससुराल वाले अस्पताल में शव छोड़कर लोग फरार हो गए।
![]() |
| मोर्चरी में बदहवास मां |
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजन मेडिकल कॉलेज गोंडा पहुंच गए, वही घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। वही बेटी की मौत को लेकर बदहवास हुई मां रो रो कर बार बार कहती रही कि “मेरी बेटी सो रही है उसको जगा दो, खराई हो रहा है, चाय ब्रेड दे दो खा ले।”




