कृष्ण मोहन
गोंडा: सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमा बहन ब्रह्मा कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय ने कृषकों से अपनी दिनचार्य में योग एवं अंतर्ध्यान को शामिल करने का आवाह्न किया । उन्होंने बताया कि योग एवं अंतर्ध्यान से व्यक्ति की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है ।
![]() |
| गोष्ठी में मौजूद किसान |
डॉ. राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने रबी फसलों में सम-सामयिक कार्य, फसल अवशेष प्रबंधन, प्राकृतिक एवं जैविक खेती आदि की जानकारी दी । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने केला एवं टमाटर की वैज्ञानिक खेती, सब्जी पौध उत्पादन तकनीक आदि, डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने मिश्रित पर मत्स्य पालन तकनीक, डॉ. दिनेश कुमार पांडे ने हरी खाद की खेती एवं मृदा नमूना परीक्षण आदि की जानकारी दी । इस अवसर पर प्रामोद भाई ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, रजनीश मिश्रा बीटीएम, रामबाबू तिवारी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, शिवा कृषि तकनीकी संस्थान के वीबी सिंह, नित्यानंद शुक्ला साहित प्रगतिशील कृषकों रामसागर वर्मा,बहाऊलाल यादव, मो. अकलीम, सुनीता देवी, बालिका शर्मा आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।


