पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
तरबगंज गोंडा। जनपद के सरल सहज लोकप्रिय विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पांडेय के जन्मदिन पर कैसरगंज सांसद सहित विभिन्न विधायको व समाजसेवियो ने विधायक के कैंप कार्यालय पर पहुंच कर बधाई दी इस मौके पर कैंप कार्यालय पर लगे ब्लड डोनेशन कैंप पर 18 युवाओं ने रक्तदान कर रक्तदाता बन मिसाल पेश किया।
![]() |
| पुष्प मालाओं से अलंकृत विधायक प्रेम नारायण पांडेय |
जनपद के लोकप्रिय सरल सहज मृदुभाषी विधायक तरबगंज प्रेमनारायण पांडेय के जन्मदिन पर बुधवार भोर से ही सैकड़ो लोग कैंप कार्यालय व उनके पैतृक आवास रानीपुर मे सैकडो लोग जमा होकर विधायक को चांदी के मुकुट अंगवस्त्र व फूल मालाओ से लाद दिया तथा विधायक जिंदाबाद के नारे भी लगाते दिखे। विधायक ने सभी को धन्यवाद दिया तथा सभी अतिथियों के लिए कैंप कार्यालय पर नास्ते भोजन का भी प्रबंध कार्यालय के सदस्यों ने कर रखा था, मेहमानो का आना जाना बुधवार देर शाम तक जारी रहा जन्मदिन पर बधाई देने वालो मे कैसरगंज युवा भाजपा सांसद करनभूषण सिंह विधायक गौरा प्रभात वर्मा,रमापति शाष्त्री,अजय सिंह, पल्टूराम, विनय दुबैदी, अभय सिंह,विधायक प्रतिनिधि मनकापुर वेदप्रकाश दुबे, तरबगंज विधायक प्रतिनिधि अनुज शुक्ला,प्रधान उमारिया अभिषेक सिंह, अंकित सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, आर डी तिवारी, जितेन्द्र तिवारी,राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव, केशवराम यादव, राजाराम यादव, श्यामबाबू शुक्ला,पूर्व प्रधान राजेश तिवारी, छोटेलाल यादव, पूर्व मंत्री भाजपा धर्मेंद्र पांडेय,संजय श्रीवास्तव सिरसा, विनय तिवारी सिरसा, सचिन मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
![]() |
| युवाओं ने किया रक्तदान |
18 यूनिट हुआ रक्तदान
विधायक प्रेमनरायन पांडेय जन्मदिन पर जनपद के 18 युवाओ ने रक्तदान किया। 18यूनिट ब्लड डोनेट करने वालो मे तरबगंज विधानसभा के सिरसा गांव के युवा नेता विनय तिवारी,आशीष दूबे मंडल अध्यक्ष, शिवम सिंह राजा, शशि प्रकाश, शिवमोहन दूबे (दद्दन), संदीप तिवारी, शुभम सिंह, केसी सिंह, देवांश सिंह, श्रवण दूबे, अरविंद पांडेय, संजय तिवारी, देवनरायन यादव, हंसकुमार पांडेय सहित अन्य ने रक्तदान किया।
विधायक के जन्मदिन पर इस बार भीड का आलम यह था कि नवाबगंज और परसपुर सडक सहित तहसील जाने वाले सडक पर वाहनो का रेला दिखाई दे रहा था, वही लोग अपने वाहनो को दूर छोड पैदल चलकर विधायक को बधाई देने मे मशगूल रहे। वही भोजपुरी स्टार लोकगायक गगनदीप सिंह व डिंपल भूमि ने विधायक जन्मदिन गीत सहित अतिथियो के स्वागत मे मंगल गीत गाया और लोगो मे उर्जा का संचार करते नजर आ रहे थे।



