पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा: वजीरगंज-नवाबगंज मार्ग पर गुरुवार की अपराह्न सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि कि सडक दुर्घटना मे बाइक सवार की मौत हो गयी है आगे की आवश्यक कारवाही की जा रही है।
![]() |
| घटनास्थल पर कार |
मिली जानकारी के अनुसार वजीरगंज से नवाबगंज सडक मार्ग पर परसापुर गांव के पास गोंडा की ओर से आ रहा बाइक सवार डीसीएम को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बस्ती जिले के परशुराम पुर थाना क्षेत्र के गोपीनाथ पुर गांव निवासी विनय वर्मा 25 के रूप में हुई।मृतक गोंडा में अपनी बहन के घर खिचड़ी देने के लिए गया था।हादसे में गोंडा के फोरबिसगंज निवासी कार चालक नियाज को भी चोटें आईं। जबकि कार में सवार अंकित अग्रवाल,आकाश अग्रवाल निवासी बड़गांव गोंडा सुरक्षित हैं।कार सवार अयोध्या से गोंडा जा रहे थे।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।उन्होंने बताया कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।


