गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही तरुण चेतना का उद्देश्य- नसीम अंसारी
प्रतापगढ़।जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से तरुण चेतना प्रतापगढ़ द्वारा संचालित स्कूल पूर्व पोषण एवं शिक्षण केन्द्र नेवादा, रमईपुर दिशिनी, कंजा एवं ढिढुई स्थित मुसहर व जोगी बस्ती में अति निर्धन पचास परिवारों को सोलर लैंप वितरित किए गए।
![]() |
| लैंप प्राप्त करती महिलाएं |
इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे जरूरतमंद परिवारों को प्रकाश की सुविधा उपलब्ध कराना तथा उनके बच्चों के पढ़ाई के स्तर में सुधार लाना रहा, ताकि इनके बच्चे रात में भी पढ़ाई व होम वर्क कर सकें.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पृथ्वीगंज चौकी प्रभारी, अजय कुमार अंचल उपस्थित रहे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सोलर लैंप जैसी पहल गरीब परिवारों के लिए अत्यंत उपयोगी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं की सुरक्षा और दैनिक जीवन में सुविधा बढ़ती है। उन्होंने तरुण चेतना द्वारा किए जा रहा समाजिक कार्यों की सराहना की।
तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था निरंतर वंचित एवं हाशिए पर रहने वाले समुदायों के विकास के लिए कार्य कर रही है। सोलर लैंप वितरण से न केवल ऊर्जा की बचत होगी, बल्कि स्वच्छ और सुरक्षित रोशनी भी उपलब्ध होगी।
अंसारी ने कहा कि गरीब परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाना ही तरुण चेतना का उद्देश्य है. उल्लेखनीय है कि सांसट्स द्वारा in परिवारों को साल में 3 बार राशन, बच्चों को जूते व ड्रेस तथा पुस्तकों सहित बस्ते भी दिए जाते हैँ.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सह निदेशक हकीम अंसारी, अच्छेलाल बिंद, शहीद अहमद, श्याम शंकर शुक्ला, मुजम्मिल, शकुंतला, कमलेश वनवासी, खुशबू वनवासी, अर्चना वनवासी सहित अन्य सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा। संस्था ने सभी सहयोगकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया।



