पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । शुक्रवार को युवाओं में सामाजिक चेतना और सकारात्मक सोच के प्रसार के उद्देश्य से युवा प्रेरणा फाउंडेशन द्वारा को नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत गांधी मैदान से हुई, जो काटी से होते हुए घंटाघर, थाना चौराहा, पहलवान वीर, कोल्ड स्टोर मार्ग से पुनः गांधी मैदान पहुंचकर संपन्न हुई।
![]() |
| तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब |
यात्रा के दौरान युवाओं ने अनुशासन और एकजुटता का परिचय देते हुए समाजहित के संदेश दिए।यात्रा का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष शिवम पांडे ने किया। इस दौरान उपाध्यक्ष दीपांशु दुबे, संगठन मंत्री प्रवीण मिश्रा, महासचिव मनमोहन शुक्ला, मीडिया प्रभारी जलज तिवारी सहित सौरभ सिंह, उत्कर्ष पांडे, अनिल कुमार दुबे, शिवम पांडे तरबगंज, दीपक पांडे तरबगंज सक्रिय रूप से मौजूद रहे। नगर भ्रमण के दौरान लोगों ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में डॉ. संदीप तिवारी, एडवोकेट रंजन तिवारी, हनुमंत तिवारी, मोनू दुबे सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। अंत में अध्यक्ष शिवम पांडे ने कहा कि युवा प्रेरणा फाउंडेशन आगे भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करता रहेगा।


