पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।पूस पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को क्षेत्र के खरगूपुर मौहरी गांव में स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडे के नेतृत्व में ‘रन फॉर हेल्थ’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में करीब एक हजार बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
![]() |
| बच्चों को दौड़ के रवाना करते हुए |
इस मौके पर दौड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ग्राम प्रधान खरगूपुर ने पुरस्कृत किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को ₹1500, द्वितीय स्थान को ₹1000 तथा तृतीय स्थान पाने वालों को ₹500 की पुरस्कार राशि दी गई। इसके साथ ही सभी प्रतिभागी बच्चों को च्यवनप्राश वितरित किया गया।दौड़ प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। आयोजन स्थल पर पूरे समय खुशी और उमंग का माहौल बना रहा। प्रतिभागियों ने स्वस्थ जीवन का संदेश देते हुए अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान पाने वालों में आदित्य कुमार भारती, आकाश पांडे, रवि गुप्ता, रंजना, मीनाक्षी सिंह, राजन पांडे शामिल रहे। द्वितीय स्थान पर राजन, आदित्य, विवेक पांडे, स्वामी, कामिनी पांडे, सनी रहे।
वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में नागेंद्र, विशाल कुमार, विवेक वर्मा, होली सिंह, साक्षी सिंह शामिल रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी संजय श्रीवास्तव, चंद्रबली, राघव प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, प्रहलाद प्रसाद, सभा पति राम मनोहर, बजेश, संतोष, तरुण चंद, महादेव, राजकिशोर राम, सरमैन, रमापति पांडे, प्रभाकर, देवनारायण, मनोज कुमार सहित सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।इस मौके विहिप नेता शारदा कांत पांडेय कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।






