![]() |
| न्यूरो सर्जरी के बाद मरीज का हालचाल लेते डा प्रदीप सिंह |
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज, गोण्डा।नगर स्थित देव मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने चिकित्सा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए पहली बार क्षेत्र में सफल न्यूरो सर्जरी कर इतिहास रच दिया है। 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज पर की गई इस जटिल सर्जरी के सफल परिणाम के बाद अब क्षेत्र में उन्नत न्यूरोसर्जिकल सुविधाओं की शुरुआत हो गई है।
अस्पताल के संचालक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया कि मौहारी गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग देवीदीन को बृहस्पतिवार को गंभीर अवस्था में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मरीज के मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था, जिससे उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। परिजनों ने बताया कि नौ दिन पूर्व मरीज को अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां सिटी स्कैन के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिजन मरीज को घर ले आए।स्थिति गंभीर होने पर मरीज को देव मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच के बाद न्यूरो सर्जन डॉ. अरशद के साथ मिलकर तत्काल सर्जरी की योजना बनाई गई। समय रहते की गई सर्जरी पूरी तरह सफल रही और ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में तेजी से सुधार हुआ।डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह सामान्य है और स्वयं चलने-फिरने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि यदि सर्जरी में एक दिन की भी देरी होती तो मरीज को ब्रेन हेमरेज हो सकता था, जिससे उसकी जान बचना मुश्किल हो जाता।उन्होंने बताया कि इस जटिल सर्जरी में अस्पताल द्वारा कुल मात्र 50 हजार रुपये खर्च लिए गए, जबकि अन्य बड़े अस्पतालों में इसी सर्जरी का खर्च डेढ़ से दो लाख रुपये तक आता है। क्षेत्र में पहली बार सफल न्यूरो सर्जरी होने से लोगों में खुशी का माहौल है और अस्पताल की सराहना की जा रही है।

