कमलेश
लखीमपुर खीरी:जनपद के थाना खीरी पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान हारून पुत्र गुल्लू खां निवासी मूसेपुर खुर्द, थाना खीरी के रूप में हुई है।
थाना पर प्रभारी निराला तिवारी के अनुसार,नियमित चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को रोका गया। पूछताछ और जांच के दौरान उसके पास मौजूद मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और मोटरसाइकिल को बरामद कर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी पूर्व में किसी अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है या नहीं। इस बाबत थाना प्रभारी निराला तिवारी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

