![]() |
| AI GENERATED PHOTO |
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव की विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाला। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना नवाबगंज पुलिस ने पति सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा के गड़ेरियन पुरवा निवासी काजल ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में मोतीगंज थाना क्षेत्र के कोटिया गांव निवासी विशाल के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता के अनुसार, दांपत्य जीवन के दौरान उसके दो बच्चे हुए हैं, जिनमें छह वर्षीय बेटी और तीन वर्षीय बेटा शामिल हैं। आरोप है कि 16 दिसंबर को पति विशाल, ससुर जसराज, सास सोनिया और ननद शिवानी ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।काजल का आरोप है कि मारपीट के बाद उसका पति ने उसके दोनों बच्चों को छीन लिया और उसे मायके के गांव के पास सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

