ट्रेलर से टकराई बोलेरो व स्विफ्ट डिजायर, महिला की हालत गंभीर
पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।वजीरगंज से नवाबगंज मार्ग पर शनिवार की सायं बड़ा सड़क हादसा हो गया। परसापुर गांव के पास सामने से आ रहे एक ट्रेलर के अचानक मुड़ जाने से बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर कार उससे टकरा गईं। हादसे में बोलेरो सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
![]() |
| हादसे के बाद ब्लेरो |
जैसा कि मालुम है कि नवाबगंज की ओर से आ रहे ट्रेलर का चालक अचानक संतुलन खो बैठा, जिससे ट्रेलर सड़क पर दाहिनी ओर मुड़ गया। उसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो ट्रेलर से टकरा गई और सड़क किनारे लगे पेड़ से जा भिड़ी। बोलेरो के पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर कार भी ट्रेलर से टकरा गई।हादसे में बोलेरो में सवार सभी लोगों को चोटें आईं। इनमें गुड़िया पत्नी मुन्ना अली की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बोलेरो सवार अरशी फातिमा ने बताया कि वह अपने जेठ मुन्ना अली, जेठानी गुड़िया और ससुर कासिम हुसैन निवासी बौगड़ा, वजीरगंज के साथ रिश्तेदारी में अयोध्या के रिकाबगंज जा रही थीं। बोलेरो को मुन्ना अली चला रहे थे।
![]() |
| हादसे की शिकार स्विफ्ट डिजायर कार |
स्विफ्ट डिजायर कार चालक नंदलाल पुत्र रामकरन निवासी लखनी मुबारकपुर, मऊ को मामूली चोटें आई हैं। हादसे में बोलेरो और कार दोनों क्षतिग्रस्त हो गईं।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि ट्रेलर चालक अत्यधिक शराब के नशे में था। ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।



