पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोडा। नगरपालिका क्षेत्र मनकापुर रोड स्थित स्व0 मोहन लाल सेठी 94साल के निधन उपरांत उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय लोगों व व्यापारियों समाजसेवियो पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित किया।
![]() |
| फाइल फोटो वयोवृद्ध समाजसेवी |
नगरपालिका क्षेत्र के मनकापुर रोड स्थित मोहन लाल सेठी का निधन खिचडी के दिन हो गया था उनके निधन की सूचना मिलने पर नगरपालिका सहित विभिन्न स्थानो से आये लोगों ने उनके परिजनो से मिलकर ढांढस बधाया,
![]() |
| फोटो पर पुष्प अर्पित करते लोग |
वही शनिवार को आयोजित श्रद्धासभा के आयोजन मे पूर्व मंत्री व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने नगर के पुराने शू व्यवसायी मोहन लाल सेठी बडे मिलनसार थे तथा हमेशा दूसरो की मदद के लिए जाने जाते थे, उनके निधन से नगरपालिका क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति हुई है जिसका भरपाई संभव नही है श्रद्धांजलि सभा मे नगर के वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी राजेन्द्र सिंह जिंदर, जनार्दन प्रसाद तिवारी लोकतंत्र सेनानी,विधायक मनकापुर प्रतिनिधि वेद प्रकाश दुबे , रवि श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष नवाबगंज, डा अनिल कुमार शर्मा, विनोद पांडे महंगूपुर, डा गौरव श्रीवास्तव, मुन्ना पांडेय,आदि लोग उपस्थित रहे।इस घटना के बाबत मृतक शू व्यवसायी के छोटे बेटे सुमित सेठी उर्फ मोनू ने बताया कि पिताजी का खिचडी के दिन कुछ तबियत नासाज हुआ जब तक हम सब कुछ समझ पाते उन्होने हम सभी को अकेला छोड दिया अंतिय समय मे उनके पास उनके नाती शैजी खडे थे उन्ही के गोद मे जयश्रीराम बोलकर अपनी अंतिम यात्रा का समापन किया। डाक्टर को दिखाया गया था पर डाक्टर ने बताया कि वह अब नही रहे। नगर के बडे शू व्यवसायी के निधन उपरांत नगर ही जनपद के तमाम लोगो ने श्रद्धांजलि सभा मे भाग लिया और अपना श्रद्वासुमन अर्पित कर विदाई दी है।



