कमलेश
खमरिया खीरी:उत्तर खीरी वन रेंज के धौरहरा क्षेत्र अंतर्गत खमरिया बीट के गांव मिदनिया में तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते कई दिनों से तेंदुआ गांव और आसपास के इलाकों में दिखाई दे रहा है, जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है।
ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ देर शाम और रात के समय खेतों व आबादी के पास घूमता नजर आ रहा है। लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा पिंजड़ा लगाया गया है, लेकिन तेंदुआ पिंजड़े के आसपास भी नहीं भटक रहा, जिससे उसे पकड़ने में दिक्कतें आ रही हैं।
![]() |
| गांव में पिंजड़ा लगाकर मुस्तैद वनकर्मी |
ग्रामीणों की माने तो तेंदुए की मौजूदगी से मिदनिया सहित आसपास के करीब एक दर्जन गांवों में दहशत फैली हुई है। लोग बच्चों और मवेशियों को लेकर खासे चिंतित हैं। कई ग्रामीण रात में पहरा देने को मजबूर हैं, वहीं खेतों में जाना भी जोखिम भरा हो गया है।
वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैद, लगातार कर रही गश्त
वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने,अकेले बाहर न निकलने और किसी भी स्थिति में तेंदुए से छेड़छाड़ न करने की अपील की गई है। इस बाबत वन क्षेत्राधिकारी एनके चतुर्वेदी की अगुवाई में मौके पर मौजूद वन दरोगा उत्तम पाण्डेय का कहना है कि तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाएगा,जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी।


