कमलेश
खमरिया- खीरी:एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के अंतर्गत चलाए जा रहे वृहद मतदाता पुनरीक्षण अभियान की वास्तविक स्थिति जानने के लिए धौरहरा के एसडीएम शशिकांत मणि ने क्षेत्र में ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची के अद्यतन कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
![]() |
| निरीक्षण करते एसडीएम |
धौरहरा विधान सभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की सच्चाई जानने के लिए रविवार को एसडीएम शशिकांत मणि ने ईसानगर खमरिया,सिसैया सहित करीब एक दर्जन बूथों पर पहुचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदेय स्थल संख्या 121, 122, 123, 124, 125, 150, 151, 224, 225, 312 एवं 313 पर मौजूद बीएलओ से पूछताछ कर कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। यही नही उन्होंने बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य, प्रपत्रों की जांच, नए मतदाता पंजीकरण, नाम विलोपन एवं संशोधन से जुड़े कार्यों की गहन समीक्षा की। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और समयबद्ध व पारदर्शी तरीके से कार्य पूर्ण किया जाए।
कार्य मे गति बढ़ाने के साथ आमजन को जागरूक करने पर दिया जोर
एसडीएम शशिकांत मणि ने बीएलओ को कार्य की गति बढ़ाने के साथ-साथ आमजन को जागरूक करने पर भी जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने और त्रुटियों को सुधारने के लिए आगे आएं। वही एसडीएम के औचक निरीक्षण की जानकारी होते ही संबंधित कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा और कार्य में तेजी देखी गई।


