आयुष मौर्या
धौरहरा-खीरी:सहकारी गन्ना विकास समिति ऐरा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज समय पर नहीं उतारे जाने से हवा-पानी के थपेड़ों में फट गया। हैरानी की बात यह है कि समिति परिसर में प्रवेश करते ही तिरंगे के दर्शन हो जाते हैं, इसके बावजूद किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
मामले को लेकर रविवार को जब एससीडीआई विजय लक्ष्मी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में जानकारी नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह तिरंगे को उतरवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवायेगी। वही इसको लेकर किसानों ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज का इस तरह क्षतिग्रस्त होना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी आहत करने वाला है। इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि समिति प्रशासन की यह लापरवाही बेहद चिंताजनक है और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

