कमलेश
ईसानगर-खीरी:ईसानगर क्षेत्र के महरिया में स्थित सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कालेज में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती और ज्ञान एवं विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का पूजन उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। उत्सव के दौरान विद्यालय प्रांगण देशभक्ति और आध्यात्मिक चेतना से भर गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ प्रारंभ किया। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने मधुर स्वर में 'सरस्वती वंदना' प्रस्तुत करने के बाद
नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने नेताजी के जीवन संघर्ष और "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" जैसे नारों के माध्यम से छात्रों में देशभक्ति का जज्बा भर गया।
साथ ही छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण और कविता पाठ की प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोह लिया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा, "आज का दिन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। एक ओर जहाँ माँ सरस्वती हमें ज्ञान का प्रकाश देती हैं, वहीं नेताजी का जीवन हमें देशभक्ति, साहस और अनुशासन सिखाता है। हम सभी को नेताजी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।


