कमलेश
ईसानगर-खीरी:ईसानगर थाना पुलिस ने गौतस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर ले जाए जा रहे 38 गौवंशों को मुक्त कराते हुए सीतापुर जनपद के 12 गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में गौतस्करों में हड़कंप मच गया है।
ईसानगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग इमलिया सिसैया सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्यम से गौवंशों को अवैध रूप से ले जा रहे हैं।सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को रोका। तलाशी लेने पर ट्रालियों में क्रूरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर भरे गए कुल 38 गौवंश बरामद कर जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर व थाना हरगांव क्षेत्र के बेहड़ा कोडेहरा, ओझियापुर व तकिया सुल्तानपुर निवासी पंकज,रामबक्श,अवधेश कुमार,हरिवंश लाल,सदानंद,आशीष मिश्रा,अपनेश कुमार,हरेराम,कमलकिशोर,प्रदीप वर्मा,हिमांशू,राजवंशी व धनंजय को गिरफ्तार कर लिया। वही बरामद किए गए गौवंशों को सुरक्षित स्थान पर भिजवाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी निर्मल तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से एक अल्टो कार को भी बरामद करते हुए सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही,गौतस्करी के नेटवर्क की भी गहन जांच की जा रही है, ताकि इसके पीछे जुड़े अन्य लोगों तक भी कार्रवाई की जा सके।

