कमलेश
खमरिया खीरी:उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के आदेश के क्रम में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अखिलानंद राय के द्वारा बीआरसी खमरिया पर परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बीईओ अखिलानंद राय ने निर्देश दिए कि शीत ऋतु को देखते हुए सभी अभिभावकों को प्रेरित किया जाए कि वे अपने बच्चों को विद्यालय जूता, मोजा एवं स्वेटर पहनाकर ही भेजें, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और वे नियमित रूप से पढ़ाई में सहभागी बन सकें। बैठक के दौरान
बीईओ ने कहा कि विद्यालय स्तर पर अध्यापक अभिभावकों से निरंतर संपर्क बनाए रखें और उन्हें बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि जिन विद्यार्थियों के पास पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं, उनकी सूची बनाकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए। बैठक में शीतलहर के दौरान विद्यालय संचालन, उपस्थिति बढ़ाने, स्वच्छता, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता तथा शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर बीआरसी स्टाफ सहित क्षेत्र के इंचार्ज शिक्षक,प्रधानाध्यापक व शिक्षामित्र भी उपस्थित रहे।

