कमलेश
खमरिया खीरी:क्षेत्र में तेंदुए के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को दरिगापुर गांव में तेंदुए के हमले में एक बकरे की मौत हो गई,जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। वही ग्राम प्रधान अनुराग मौर्या ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग को ज्ञापन सौंपा और मृत बकरे व घायल महिला के लिए शीघ्र मुआवज़ा दिए जाने की मांग की। साथ ही प्रधान ने बताया कि तेंदुए की गतिविधियों से ग्रामीणों की जान-माल को लगातार खतरा बना हुआ है,इस खतरे को दूर करने के लिए तेंदुए को त्वरित कार्यवाही कर पकड़ने का काम किया जाये।
![]() |
| वनविभाग से वार्तालाप |
बकरे के शव का हुआ पोस्टमार्टम जल्द ही कार्यवाही का मिला आश्वासन
शुक्रवार को ग्रामीणों की मांग पर पशु चिकित्सक ने मृतक बकरे के शव का पीएम कर रिपोर्ट सौंप दी वही वन विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही जल्द करने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। इस बाबत वन विभाग का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार मुआवज़ा प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


